scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी
  • 1/6
सिद्धार्थ और कटरीना अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के लिए फिलहाल कोलकाता में हैं. इसके पहले दोनों प्रमोशन के लिए अहमदाबाद और जयपुर गए थे. इस दौरान उन्होंने कोलकाता में काफी मस्ती की. आइए देखें उनकी कुछ  मस्तीभरी तस्वीरें...
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी
  • 2/6
कोलकाता घूमने निकले दोनों एक्टर्स ने ट्राम की यात्रा का मजा लिया. इतना ही नहीं अपनी मौजूदगी के साथ उन्होंने 'बार-बार देखो' मोमेंट क्रिएट किया.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी
  • 3/6
दोनों ने ना सिर्फ ट्राम से यात्रा की, बल्कि उन्होंने ट्राम को पार्टी प्लेस भी बना दिया. ट्राम से शहर घूमते हुए सिद्धार्थ-कटरीना ने 'काला चश्मा' पर डांस भी किया.
Advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी
  • 4/6
इसके पहले दोनों जयपुर के मेट्रो स्टेशन पर भी मस्ती करते दिखे थे. इस फिल्म का दर्शकों में काफी क्रेज है. पर्दे पर पहली बार सिड-केट की फ्रेश जोड़ी देखने के लिए लोग बेताब हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी
  • 5/6

फिल्म के गाने, चाहे वो पार्टी नम्बर 'काला चश्मा' हो या रोमांटिक सॉन्ग 'सौ आसमान', सभी गाने लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने की कोलकाता के ट्राम में पार्टी
  • 6/6
फिल्म को एक्सल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की डायरेक्टर नित्या मेहरा हैं और यह 9 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement