बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस कोएना मित्रा अपनी Nose job
को लेकर ज्यादा चर्चा में रही थीं. कोएना 7 जनवरी को अपना 34वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं. पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर रहीं
कोएना साल 2017 में फिर से खबरों का हिस्सा बनी थीं लेकिन इस बार वजह हैरान कर देने वाली थी.
fपिछले साल कोएना उस वक्त खबरों में आईं जब उन्होंने एक अनजान शख्स के लगातार फोन करके उन्हें परेशान करने की बात कही. 26
जुलाई 2017 उस शख्स ने कोएना मित्रा को फोन करके पैसों के बदले वन नाइट
स्टेंड की बात की कही थी.
कोएना ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था. कोएना के
मुताबिक वो शख्स उन्हें 40- से 50 बार कॉल करके परेशान
कर चुका था.
बता दें कि कोएना ने नोज जॉब और लिप जॉब सर्जरी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी
का उल्टा असर उनके चेहरे पर हुआ. जिसके बाद उनका चेहरा काफी खराब हो गया था
और कोएना बॉलीवुड से दूर हो गई थीं.
खराब सर्जरी की वजह से कोएना की हड्डियां फूल गई थीं और इसकी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. फिल्मों की कमी के कारण कोएना को 6 महीने लगातार घर में रहना पड़ गया था.
एक इंटरव्यू में कोएना ने खुलासा किया था कि डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया
था और कहा था कि अब सिर्फ दवाईयां और प्रार्थना ही काम आ सकती हैं. लेकिन
कोएना ने हिम्मत नहीं हारी और वो उस सदमे उबर गईं.
कोएना 'मुसाफिर', 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.