scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल

44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 1/7
बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर आज अपना 44वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी.  उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म रंगीला से डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं. 
44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 2/7
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उर्मिला ने 1977 की फिल्म 'कर्म', 1980 में 'कलयुग' और शेखर कपूर की 1983 में आई फिल्म 'मासूम' में एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी पिंकी की भूमिका निभाई. इस फिल्‍म के 'लकड़ी की काठी' गाने में भी उर्मिला ने बेहतरीन अभिनय किया. 


44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 3/7
उर्मिला ने बॉलीवुड में सीधी-साधी लड़की से लेकर बोल्ड गर्ल के तौर पर कई किरदार अदा किए.
Advertisement
44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 4/7
पिछले दिनों खबर थी कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. आ रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि उर्मिला जल्द ही इरफान खान की आने वाली फिल्म में आइटम नंबर करती दिखाई देंगी.
44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 5/7
उर्मिला ने बाल अभिनेत्री के तौर पर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उन्होंने 1980 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. जबकि 1983 में रिलीज ‘मासूम’ से उन्हें पहचान मिली.
44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 6/7
1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' में पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. जबकि 1995 में आई रामगोपाल वर्मा की 'रंगीला' ने उर्मिला को करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में 'चमत्कार', 'सत्या', 'पिंजर', 'खूबसूरत', 'प्यार तूने क्या किया', 'एक हसीना थी' आदि शामिल हैं.
44 की हुईं रंगीला गर्ल उर्मिला, पहली ही फिल्म से मचाया था धमाल
  • 7/7
साल 2016 में उर्मिला ने खुुुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली.
Advertisement
Advertisement