scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'

बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 1/7
छोटे पर्दे के सुपरनेचुरल थीम पर बने शो नजर में इन द‍िनों शो की लीड कास्ट वैदश्री बुरी शक्त‍ियों की चपेट में आ गई हैं. वैदेही का किरदार सीर‍ियल में ऋतु चौधरी सेठ अदा कर रही हैं. अपने पॉज‍िट‍िव रोल की वज‍ह से फैंस के बीच पसंद की जाने वाली ऋतु को इन द‍िनों न‍िगेट‍िव किरदार न‍िभाना पड़ रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक बाथटब सीन शूट किया. यह अनुभव कैसा रहा, एक्ट्रेस ने बताया.
बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 2/7
स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में बताया कि अब तक मैंने टीवी शो में बहुत सकारात्मक और अच्छे-अच्छे रोल किए हैं. लेकिन जब मुझे पता चला कि बाथटब सीन करना है तो मुझे लगा सब छोड़कर घर चली जाऊं.
बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 3/7
एक्ट्रेस ने बताया मुझे पहली बार सुनकर बहुत अजीब लगा कि ये सीन करना है. बस मैं खुद को घर जाकर एक कमरे में बंद करना चाहती थी. लेकिन इस पार्ट को मैंने एक चैलेंज की तरह ल‍िया.
Advertisement
बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 4/7
ऋतु चौधरी ने बताया कि नजर शो में वैदश्री का किरदार मुझे कई नए अनुभव दे रहा है. जो रोल मैंने पहले नहीं न‍िभाए हैं. उन्हें मैं आज कर रही हूं. मुझे एक मौका मिला है कि खुद के काम को और बेहतर करूं.
बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 5/7
ऋतु चौधरी ने बताया कि बाथटब सीन करना मेरे ल‍िए बहुत मुश्क‍िल था. लेकिन मेरे को स्टार और डायरेक्टर ने मुझे सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे प्रेर‍ित किया तभी मैं ये रोल कर सकी. पूरे शॉट को बहुत ही शानदार तरीके से शूट किया गया है. यही सबसे खूबसूरत चीज है.
बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 6/7
बता दें ऋतु चौधरी को टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की बेटी न‍िभाने के बाद घर-घर में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में अहम किरदार न‍िभाए. नजर शो का प्लॉट देखें तो ऋतु चौधरी को आने वाले कुछ एप‍िसोड में न‍िगेट‍िव रोल न‍िभाना है.
बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'
  • 7/7
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement