मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग संग सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को चौंका दिया है. लेकिन इस खबर के बाद ये सवाल ये उठ रहा है कि मिया ने जिससे सगाई की है वो शख्स है कौन?
मिया के मंगेतर रॉबर्ट सेंडबर्ग पेशे से शेफ हैं. रॉबर्ट सेंडबर्ग को बचपन से ही खाना बनाने का शौक रहा है. इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करके किया है.
रॉबर्ट सेंडबर्ग और मिया लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिलेशन को हमेशा एक्सेप्ट किया. दोनों की एक-दूसरे संग स्पेशल कमेस्ट्री की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
रॉबर्ट सेंडबर्ग ने मिया को सगाई के लिए रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. रॉबर्ट ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि हम इस हफ्ते के आखिर में हम शिकागो गए और शानदार डिनर किया. मैंने मिया को प्रपोज किया और उसने कहा हां!
रॉबर्ट ने बताया कि मैंने मिया की सगाई की रिंग को खाने के बीच में छिपाया हुआ था. मिया जैसे ही खाने लगी मैंने उसे रोका और रिंग प्रेजेंट की.
मिया खलीफा की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाई मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन मिया की सगाई से कई फैंस उदास भी नजर आ रहे हैं.
रॉबर्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वो शानदार शेफ हैं. इस शानदार हुनर के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
मिया खलीफा ने पूरी दुनिया में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने हिजाब पहनकर एडल्ट वीडियो शूट किया था.
PHOTOS: INSTA