scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी

PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 1/8
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फगली फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्हें एमएस धोनी ए अनटोल्ड स्टोरी फिल्म से पहचान मिली थी. खास बात यह है कि कियारा की शक्ल अनवर फिल्म की एक्ट्रेस नौहीद सेरुसी से काफी मिलती जुलती है. सोशल मीडिया पर तो दोनों को ट्विंस भी बताया जा रहा है.
PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 2/8
नौहीद सेरुसी ने अनवर फिल्म में काम किया था. इस फिल्म का गाना मौला मेरे मौला फेमस हुआ था. यह एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी थी. इसमें नौहीद, मनीषा कोइराला के भाई सिद्धार्थ कोइराला के अपोजिट नजर आई थीं.
PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 3/8
नौहीद ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह इंतेहा, लकीर, भूतनाथ, कुरबान, किसान, लाइफ में कभी कभी, लव का तड़का, मैं और मिसेस खन्ना जैसी फिल्मों में काम चुकी है.

Advertisement
PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 4/8
सलमान की फिल्म जय हो में भी नौहीद नजर आ चुकी है. इसमें उनका छोटा सा रोल था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल थी. फिल्म का निर्देशन सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने किया था.
PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 5/8
इन दिनों कियारा आडवाणी अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही है. इसके अलावा वह कबीर सिंह फिल्म में नजर आएंगी. इसमें वह शाहिद कपूर के लव इंटरैस्ट के रूप में दिखेंगी.

PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 6/8

नौहीद ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में पद्म कुमार की फिल्म सुपारी से की थी. इसमें वह उदय चोपड़ा के अपोजिट नजर आई थीं. नौहीद मॉडल और वीजे के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.
PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 7/8
महाराष्ट्र के पारसी परिवार में जन्मी नौहीद एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. तीन साल तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में जाने का फैसला लिया.

PHOTOS : बीते दौर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस जैसे दिखती हैं कियारा आडवाणी
  • 8/8
नौहीद ने 14 साल की उम्र में पहली बार कैमरे का सामना किया था. उन्होंने एक रिफाइंड आयल के विज्ञापन में काम किया था. वह कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement