scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...

लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 1/7
80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रंजीता कौर पर संगीन आरोप लगे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि उन्होंने अपने पति संग मारपीट की और चौथे फ्लोर से धक्का देने की कोशिश की. रंजीत कौर कोई और नहीं गुजरे जमाने की एक्ट्रेस हैं. वैसे तो रंजीता कौर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें ऋषि कपूर के अपोजिट म्यूजिकल ब्लॉक बस्टर लैला मजनू के लिए ज्यादा याद किया जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रंजीता के ख‍िलाफ उनके पत‍ि राज मसंद ने पुणे पुल‍िस में शिकायत की है. हालांकि मामले की चर्चा होने के बाद बाद अब परिवार सबकुछ ठीक होने की बात कह रहा है.
लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 2/7
बताते चलें कि कि राज मसंद ने सीन‍ियर स‍िटीजन हेल्पलाइन के जर‍िए एक्ट्रेस रंजीता कौर के ख‍िलाफ श‍िकायत की थी. पुणे मिरर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक रंजीता कौर और उनके बेटे दोनों मिलकर राज मसंद को शारीर‍िक प्रताड़ना दे रहे हैं.
लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 3/7
राज मसंद ने पिछले हफ्ते पुल‍िस में कई शिकायतें कीं. इनमें रंजीता की ओर से मारपीट करने और जान से मारने की बात शामिल है. राज की तरफ से की गई श‍िकायत में कहा गया है कि रंजीता और बेटे स्काई ने उन्हें चौथे फ्लोर से धक्का देने की भी कोश‍िश की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई.
Advertisement
लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 4/7
रिपोर्ट्स के मुताब‍िक पर‍िवार में इस तरह का व‍िवाद तब शुरू हुआ जब राज मसंद ने बेटे को पैसा देने से मना कर द‍िया. राज का बेटा अमेर‍िका में पढ़ाई करने के बाद इन द‍िनों ब‍िजनेस कर रहा है.
लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 5/7
बेटे को पैसे नहीं देने के बाद राज मसंद के लिए दिक्कत शुरू हो गई. जब राज मसंद ने पुल‍िस में श‍िकायत की तो बेटे ने उन्हें धमकाना शुरू कर द‍िया. इस बारे में जब मीडिया ने रंजीता से बात करने की कोश‍िश की गई तो उन्होंने मना कर द‍िया.
लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 6/7
लेकिन मामला बढ़ने के बाद अब रंजीता का बयान सामने आ गया है. रंजीता ने कहा है कि हर घर में ऐसे झगड़े होते हैं. मेरे पत‍ि अमेर‍िका में काम करते हैं. मेरा बेटा भी उनके साथ काम करता है. बस ब‍िजनेस को लेकर बहस हुई थी, हां बात इतनी बढ़ गई कि मेरे पत‍ि ने पुल‍िस की मदद ली.
लैला-मजनू की एक्ट्रेस याद हैं? पति को जान से मारने का लगा आरोप, फिर...
  • 7/7
पुणे मिरर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अब राज मसंद भी कह रहे हैं कि ये मामला ब‍िजनेस को लेकर था. मैं इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता था. पुल‍िस ने हमारी काउंसल‍िंग की है. मामला अब ठीक है. इस मामले में पुणे के कोरेगांव पार्क पुल‍िस स्टेशन के इंस्पेक्टर मदन बहादरपुरे का कहना है कि पर‍िवार ने आपसी बातचीत से मामले को सुलझा ल‍िया है.

PHOTOS: ट्व‍िटर
Advertisement
Advertisement