बॉलीवुड में कई नए चेहरे शामिल हो रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब एक और नया नाम जुड़ रहा है. इनका नाम है संजना सांघी. वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्मी पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी. दोनों की जोड़ी 2014 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक में देखने को मिलेगी.
बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस मूवी से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने लीड एक्ट्रेस के लिए संजना का नाम फाइनल किया है. मुकेश छाबड़ा ने ट्विटर पर संजना के नाम का खुलासा किया. फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहा है. जबकि म्यूजिक एआर रहमान देंगे.
यह संजना की पहली फिल्म नहीं है. उन्होंने रणबीर कपूर की मूवी रॉकस्टार में नरगिस की बहन का रोल अदा किया था. साथ ही संजना इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम में भी नजर आई थीं. लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस यह उनकी पहली फिल्म है. दिल्ली की रहने वाली 21 साल की संजना कई एड फिल्म्स में काम कर चुकी हैं.
एक इंटरव्यू में संजना के बारे में मुकेश छाबड़ा ने कहा, मैं संजना से रॉकस्टार की कास्टिंग के दौरान मिला था और मुझे उनमें शानदार एनर्जी नजर आई थी. कुछ सालों बाद मैं उनसे एड शूट्स के दौरान मिला. लेकिन इस बार वे काफी मैच्योर हो गई थीं, साथ ही एक अच्छी एक्टर भी. तभी मुझे पता था कि मैं एक दिन उनके साथ फिल्म जरूर बनाऊंगा.
उन्होंने आगे कहा, द फॉल्ट इन अवर स्टार्स की स्क्रिप्ट तैयार थी और फीमेल लीड के रोल में वे एकदम फिट बैठ रही थीं. मैं उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं.
जबसे संजना के नाम का ऐलान हुआ है, हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च कर रहा है. वह काफी क्यूट लगती है और मासूम भी.
यकीनन ही हॉलीवुड की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के हिंदी रीमेक में सुशांत सिंह राजपूत और संजना की जोड़ी सिनेप्रेमियों के लिए काफी रिफ्रेशिंग होगी. बता दें, पहले इस मूवी के लिए वरुण धवन और दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा था. लेकिन ये खबर महज अफवाह निकली.