scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!

वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 1/8
कियारा आडवाणी के सितारे बुलंदियों पर हैं. वे जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर खान में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था. कबीर सिंह एक रोमांटिक ड्रामा है और फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड की होनहार और ख़ूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की चर्चा होने लगी है. कबीर सिंह के अलावा कियारा के पास आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं. वे अक्षय कुमार की दो फिल्मों में भी काम कर रही हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी वे एक फिल्म कर रही हैं. साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा ने पांच साल के अंदर ही बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है. हालांकि 2018 से पहले उनके नाम की ज्यादा चर्चा नहीं थी.
वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 2/8
कियारा आडवाणी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'फगली' से की थी. माना जाता है कि सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दिलाने में मदद की. इसके दो साल बाद उन्हें फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में बड़ा ब्रेक मिला था. इसमें उन्होंने साक्षी धोनी का छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. लेकिन कियारा की शोहरत बढ़ाने में करण जौहर की 'लस्ट स्टोरीज़' का ख़ास योगदान है. इसमें मास्टरबेशन सीन की वजह से कियारा कियारा आडवाणी को जबरदस्त सुर्खियां मिली थीं. लस्ट स्टोरीज में कियारा ने विक्की कौशल की नई नवेली पत्नी का किरदार निभाया था.
वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 3/8
कियारा आडवाणी ने इस सीन के अपने अनुभव के बारे में बताया भी कि करण जौहर इतने सालों से इस प्रोफेशन में हैं. वे किसी भी परफॉर्मर को पहचान लेते हैं और वे जानते हैं कि उन्हें अपने एक्टर्स से कैसे काम लेना है. जब कियारा वाइब्रेटर के साथ लस्ट स्टोरीज वाला सीन शूट कर रही थीं तो करण ने उन्हें कहा था, कि इस सीन को हास्यास्पद बनाने की जरूरत नहीं है. ये एक फनी सीन है, लेकिन तुम्हें इसे शिद्दत से निभाना है.  बताने की जरूरत नहीं कि इस एक सीन ने कियारा को बड़ी पहचान दी. लस्ट स्टोरीज में सभी ने उनकी एक्टिंग को नोटिस किया और आज की तारीख में उनके पास कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट हैं.
Advertisement
वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 4/8
कियारा आडवाणी के कुछ बॉलीवुड कनेक्शन्स भी हैं. उनके नाना हामिद जाफरी, मशहूर डायरेक्टर सईद जाफरी के भाई हैं. हमीद जाफरी की दूसरी पत्नी का नाम भारती पटेल है जो मशहूर एक्टर अशोक कुमार की बेटी हैं. भारती पटेल, कियारा की सौतेली दादी हैं.
वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 5/8
ऐसा भी कहा जाता रहा है कि कियारा आडवाणी का मशहूर एक्टर अशोक कुमार के साथ भी कनेक्शन है और वे उनके दादा है. लेकिन कियारा आडवाणी का अशोक कुमार के साथ यही कनेक्शन है और वे अशोक कुमार की पोती नहीं हैं. कियारा, जूही चावला की भी दूर की रिश्तेदार हैं.
वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 6/8
कियारा का एक छोटा भाई है जिसका नाम मिशाल आडवाणी है. दोनों के लुक्स भी मिलते जुलते हैं. कियारा हमेशा से ही एक पढ़ने वाली छात्रा रही हैं और उन्होंने 12वीं में 92 प्रतिशत नंबर स्कोर किए थे. उन्होंने इसके बाद जय हिंद कॉलेज से मास कॉम की पढ़ाई की थी. 
वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 7/8
कियारा ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी और वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रही थीं.

वाइब्रेटर वाले सीन से चर्चा में आई थीं कियारा, बनेंगी नई सनसनी!
  • 8/8
कियारा ने एक बार कहा था कि उनके पिता ने जब आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स देखी थी तो अपने बच्चों को करियर चुनने की आजादी देने का फैसला किया था. कियारा ने एक्टिंग में आने से पहले अनुपम खेर स्कूल ऑफ एक्टिंग और रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट से दो शॉर्ट कोर्स भी किए थे.
Advertisement
Advertisement