करण ने ट्वीट करते हुए लिखा था, डियर बोटाक्स, इस दुनिया को छोड़ दो. तुमने काफी चीजें खराब कर दी हैं. करण जौहर ने ये ट्वीट कटरीना के शो में आने के बाद किया था.
वैसे सिनेमा में काम करने वाले एक्टर्स के लिए फिटनेस और सुंदर दिखाना मजबूरी होता. उम्र के साथ शरीर और स्किन में बदलाव होते हैं. चेहरे पर उम्र का फर्क दिखने लगता है. माना जाता है कि इसी फर्क को मिटाने के लिए एक्टर्स को बोटोक्स से लेकर सर्जरी तक का सहारा लेना पड़ता है.