इस
घटना के बारे में बात करते हुए कटरीना ने कहा था, "सलमान खान ही अकेले ऐसे
थे जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया. मैं फिल्म साया का हिस्सा थी. अनुराग
बासु फिल्म को डायरेक्टर कर रहे थे. जॉन अब्राहम फिल्म में लीड एक्टर थे.
मुझे एक रात शॉट के लिए बुलाया गया था. ये एक साइलेंट शॉट था. यह पासिंग
शॉट था. दो दिनों तक शूटिंग करने के बाद, मुझे बताया गया कि मुझे इस फिल्म से बाहर
निकाल दिया गया है. जब मैं कमरे से बाहर निकली तो मैं खूब रोई थी."
(फोटो- जब रणबीर कपूर संग रिलेशन में थीं कटरीना)