scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें

रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 1/9
कटरीना कैफ बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में एक हैं. एक समय ऐसा था जब कटरीना हिंदी भी नहीं बोल पाती थीं और आज बॉलीवुड में बड़ा नाम है. वो फर्राटेदार हिंदी में इंटरव्यू भी देती हैं. बूम फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

(रणबीर कपूर संग स्‍पेन हॉलिडे के दौरान बीच पर एन्जॉय करते हुए की कटरीना कैफ की ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.) 
रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 2/9
लेकिन कटरीना कैफ के लिए बॉलीवुड में एंट्री करना बेहद मुश्किल रहा. फिल्म बूम से पहले कटरीना को महेश भट्ट की फिल्म 'साया' में कास्ट किया गया था. कटरीना ने दो दिन तक फिल्म की शूटिंग भी की. मगर 2 दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.

(लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी संग कटरीना कैफ की ये फोटो खूब चर्चा में रही)

रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 3/9
दरअसल, कटरीना को हिंदी बोलना नहीं आता था, और इसी वजह से कटरीना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

(शर्टलैस सलमान खान संग कटरीना कैफ की तस्वीर भी काफी वायरल है.)
Advertisement
रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 4/9
इस घटना के बारे में बात करते हुए कटरीना ने कहा था, "सलमान खान ही अकेले ऐसे थे जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया. मैं फिल्म साया का हिस्सा थी. अनुराग बासु फिल्म को डायरेक्टर कर रहे थे. जॉन अब्राहम फिल्म में लीड एक्टर थे. मुझे एक रात शॉट के लिए बुलाया गया था. ये एक साइलेंट शॉट था. यह पासिंग शॉट था. दो दिनों तक शूटिंग करने के बाद, मुझे बताया गया कि मुझे इस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया है. जब मैं कमरे से बाहर निकली तो मैं खूब रोई थी."

(फोटो- जब रणबीर कपूर संग रिलेशन में थीं कटरीना)

रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 5/9
 कटरीना ने बताया था, "कुछ समय बाद में सलमान से मिली. उस वक्त मैं रो रही थी और वो सिर्फ हंस रहे थे. मुझे लगने लगा कि वो कितने मतलबी हैं. मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मुझे अपनी पहली फिल्म से बाहर कर दिया गया है और यह मेरे जीवन का अंत है."

(फोटो- जब कटरीना 12 साल की थीं)
रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 6/9
कटरीना ने कहा, "सलमान ने आखिर में मुझे शांत किया और कहा आप समझ नहीं रही हैं, इसका कोई मतलब नहीं है. ये चीजें होती हैं. आप देखेंगी. बस अपना ध्यान रखें और कड़ी मेहनत करें. सब ठीक होगा."

(फोटो- अपनी मां संग कटरीना कैफ)
रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 7/9
अगर कटरीना को फिल्म साया से निकाला नहीं गया होता तो आज बूम की जगह साया उनकी डेब्यू फिल्म होती.

रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 8/9
कटरीना ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया. उन्होंने सलमान की बात मानकर एक्टिंग स्किल में सुधार किया और अपने हिंदी पर भी वर्क किया. आज कटरीना टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं.
रणबीर से लेकर तानाशाह गद्दाफी तक, चर्चा में रही हैं कटरीना कैफ की ये तस्वीरें
  • 9/9
अब वो अक्षय कुमार संग फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement