सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. दादा पटौदी की तरह इब्राहिम भी क्रिकेट को लेकर पैशनेट हैं. इब्राहिम की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे क्रिकेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.
ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में इब्राहिम डैशिंग लग रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान इब्राहिम के कई एक्सप्रेशंस देखने को मिले. स्टारकिड की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हैं.
डेक्कन क्रानिकल ने सूत्र के आधार पर लिखा है कि क्रिकेट इब्राहिम का शौक ही नहीं बल्कि वे क्रिकेट को फॉलो करने को लेकर पैशनेट भी हैं. सैफ और अमृता की तरफ से इब्राहिम को क्रिकेट में आगे जाने की अनुमति है.
सैफ-अमृता देखना चाहते हैं कि क्या इब्राहिम अपने इस पैशन को बड़े स्केल पर लेकर जाने में सक्षम है या नहीं. इब्राहिम के दादा मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान रहे थे.
इब्राहिम अपने दादा से बेहद इंस्पायर हैं. सूत्र का कहना है कि करियर के लिहाज से इब्राहिम पहले क्रिकेट में ट्राई करेंगे. अगर वो इसमें बेहतरीन नहीं कर पाते हैं तो वे फिल्मों की तरफ रुख मोड़ सकते हैं.
इब्राहिम रोजाना क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते हैं. कभी कभी इब्राहिम को सपोर्ट करने उनके पिता सैफ अली खान भी फील्ड में नजर आते हैं.
इब्राहिम का इस वक्त पूरा फोकस जहां क्रिकेट पर है, वहीं उनकी बहन सारा अली खान फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं. पिछले साल सारा की केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई थी.
सारा और इब्राहिम के बीच शानदार बॉन्डिंग है. पिछले दिनों इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ वैकेशन पर गई थीं.