scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?

असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 1/7
17 साल पहले आए टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. लंबे वक्त तक चला यह शो लोगों का फेवरेट बन गया था. इसके कैरेक्टर अनुराग और प्रेरणा को लोगों का बहुत प्यार मिला. सिर्फ दर्शक ही अनुराग और प्रेरणा को पसंद नहीं करते थे बल्कि शूटिंग करते-करते अनुराग और प्रेरणा को भी एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 2/7
शो में प्रेरणा के रोल में श्वेता तिवारी और अनुराग के रोल में सिजेन खान नजर आए थे. सिजेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें श्वेता से प्यार हो गया था.
असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 3/7
जब सिजेन और श्वेता एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, उस समय श्वेता शादीशुदा थीं. उनकी शादी राजा चौधरी से हुई थी. हालांकि सिजेन और श्वेता का प्यार ज्यादा दिन नहीं चला था. दोनों ने जल्द ब्रेकअप कर लिया था.
Advertisement
असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 4/7
उनका अलगाव कड़वाहट से भरा था. ब्रेकअप के बाद दोनों सेट पर एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सेट पर लड़ते थे और एक-दूसरे की वजह से शूटिंग भी कैंसिल कर देते थे. उनके बर्ताव से सेट पर मौजूद दूसरे लोगों को बहुत परेशानी होती थी. उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों जरूरी सीन का रिहर्सल भी नहीं करते थे.
असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 5/7
2005 में इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में सिजेन ने कहा था- 'मैं आगे बढ़ चुका हूं. पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ हुआ, जिससे हम अलग हो गए. मैं कहना चाहूंगा कि श्वेता तिवारी मेरी पहली और अंतिम गलती थी. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. मेरा उनके साथ कुछ लेना-देना नहीं है.'
असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 6/7
श्वेता तिवारी ने 2005 में tellychakkar.com को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'जब मैंने कसौटी में काम करना शुरू किया था, तब मैं इंडस्ट्री में नई थी और उनकी दोस्त थी. समय के साथ उनकी असली पर्सनैलिटी सामने आई और पता चला कि वो बहुत नकली इंसान हैं. मैं उनसे बात नहीं करती.'

असल जिंदगी में भी कपल थे अनुराग-प्रेरणा, बाद में खराब हुए रिश्ते?
  • 7/7
श्वेता ने आगे कहा- 'कसौटी के सेट पर सिजैन इकलौते शख्स हैं, जो विवाद खड़ा करते हैं. उन्होंने सेट पर घोषणा की थी कि वो गीतांजलि से शादी करेंगे, लेकिन कभी की नहीं. मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं था. '
Advertisement
Advertisement