कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. इन सबके बाद फिल्म के नाम पर ही कपिल ने 'ओए फिंरगी' नाम से सोनी टीवी पर एक शो किया जिसमें उनके शो 'द कपिल शर्मा' की पूरी टीम नजर आई.
25 नवंबर, शनिवार को सोनी टीवी पर आए इस शो में कपिल की फिल्म की टीम के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, भारती सिंह, कीकू शारदा, चन्दन प्रभाकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए. कपिल की टीवी पर ये वापसी लोगों को काफी पसंद आई है.
कपिला शर्मा के कॉमेडी शो के दोबारा आने की भी चर्चाएं हैं. ऑडियंस उनके शो को मिस कर रहे हैं. खुद कपिल शर्मा ने कई मौकों पर कहा कि वो चाहते हैं कि जल्द ही उनका शो आए. हालांकि ये कैसे, कब और किस रूप में आएगा इस बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया है.