scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा

फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा
  • 1/6

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. इन सबके बाद फिल्म के नाम पर ही कपिल ने 'ओए फिंरगी' नाम से सोनी टीवी पर एक शो किया जिसमें उनके शो 'द कपिल शर्मा' की पूरी टीम नजर आई.

फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा
  • 2/6

25 नवंबर, शनिवार को सोनी टीवी पर आए इस शो में कपिल की फिल्म की टीम के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, भारती सिंह, कीकू शारदा, चन्दन प्रभाकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए. कपिल की टीवी पर ये वापसी लोगों को काफी पसंद आई है.

फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा
  • 3/6
बता दें कि कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये पोस्टपोन हो गई है. कपिल इससे पहले किस किस को प्यार करूं में अभिनय कर चुके हैं.
Advertisement
फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा
  • 4/6
उन्होंने अपने कपिल शर्मा शो से खासी पहचान बनाई, लेकिन सुनील ग्रोवर के शो से जाने और कपिल के खराब स्वास्थ्य के चलते ये शो बंद हो गया.
फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा
  • 5/6

कपिला शर्मा के कॉमेडी शो के दोबारा आने की भी चर्चाएं हैं. ऑडियंस उनके शो को मिस कर रहे हैं. खुद कपिल शर्मा ने कई मौकों पर कहा कि वो चाहते हैं कि जल्द ही उनका शो आए. हालांकि ये कैसे, कब और किस रूप में आएगा इस बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया है.

फ‍िर TV पर लौटी कपिल शर्मा की टीम, पुरानी यादें ताजा
  • 6/6
कपिल शर्मा के एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जुड़ने की भी खबर है. वे अमेरिका के कॉमेडी करी नाम के प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं. कपिल इस सिलसिले में बातचीत के लिए जल्द यूएस जाने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement