बॉलीवुड में अपने बबली अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल ही में एयरपोर्ट पर काफी कूल लुक में स्पॉट किया गया. फिल्मों से दूर रानी का ये
अंदाज काफी ग्लैमरस था. रानी ने लेदर जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू
जीन्स, स्पोर्टी स्नीकर्स और Louis Vuitton का बैग कैरी किया था. रानी का
ये अंदाज उन्हें सच में बॉलीवुड दीवा बनाता है.
वैसे आपको बता दें कि रानी
जैकेट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रानी की जैकेट की कीमत 1 लाख 30
हजार रुपये है जिसे उन्होंने ब्रिटिश फैशन ब्रैंड बेलस्टाफ से खरीदा है.
रानी मुखर्जी को इस ग्लैमरस लुक में देखकर तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बॉलीवुड में कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. एक इंटरव्यू
के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी अपने पति आदित्य से उन्हें किसी
फिल्म के लिए कास्ट करने को नहीं कहतीं, रानी का जवाब था - नहीं. रानी ने
कहा, मैं आदित्य से जब भी बात करती हूं तो किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि
दूसरे बच्चे की प्लानिंग की बात करती हूं. रानी ने कहा कि अदीरा के बाद अब
उन्हें दूसरे बच्चे की चाह है.
बता दें कि इंडिया टुडे के कॉनक्लेव में नजर आईं रानी मुखर्जी ने
नेपोटिज्म, पद्मावती विवाद और अपने फिल्मी करियर के बारे में खुलकर बातें
कीं.
PHOTOS: Yogen Shah