कॉमेडियन कपिल शर्मा की अगली फिल्म का इंतजार 24 नवंबर को खत्म हो जाएगा. वे अपनी फिल्म फिरंगी से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म को कपिल शर्मा के अलावा उनकी भांजी समायरा भी प्रमोट कर रही हैं.
कपिल की भांजी डेढ़ साल की है. कपिल ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिरंगी का गाना गा रही हैं.इस वीडियो के साथ कपिल ने लिखा हैं, 'उफ्फ…पूरी फैमेली ही बहुत टैलेंटेड है. देखिए डेढ़ साल की भांजी समायरा ओए फिरंगी गा रही है.' वाकई समायरा बेहद क्यूट अंदाज में दिख रही हैं.
कपिल ने अपनी फिल्म का ये गाना पिछले महीने 27 तारीख को रिलीज किया था. इसे यूट्यूब पर 41 लाख बार सुना जा चुका है. इस गाने का म्यूजिक जीतेंद्र शाह ने दिया हैं और इस गाने को आपनी आवाज सुनिधि चौहान ने दी हैं. कपिल ने साल 2015 में आयी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’से फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म के रिलीज के करीब 2 साल बाद कपिल फिरंगी ने नजर आ रहे हैं.Uff .. sari family hi bahut talented hai.. see my 2 n half years old niece samayra 😍singing oye firangi #firangi muuuuaaahh pic.twitter.com/JoAfjBiV8Z
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 5, 2017
PHOTOS: 'फिरंगी' की सफलता की दुआ मांगने गर्लफ्रेंड संग शिरडी पहुंचे कपिल शर्मा
हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल 'सारेगामापा' के फिनाले में पहुंचे थे. वहां वो अपने पुराने अंदाज में नजर आए. खराब स्वास्थ्य के कारण कपिल ने टीवी से ब्रेक लिया था और वो बंगलुरु में अपना इलाज करवा रहे थे. फिनाले में भी गिन्नी उनके साथ साथ मौजूद थीं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कपिल और गिन्नी के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. हालांकि कपिल के करीबी दोस्त ने इन बातों का खंडन किया था. कपिल के करीबी दिनेश कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कपिल और गिन्नी के बीच सब कुछ ठीक है.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
दिनेश ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है. कपिल और गिन्नी साथ हैं. मैं कपिल को अपने कॉलेज के दिनों से जानता हूं. वो मेरे भाई हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो उन्होंने मुझे जरूर बताया होता. उनकी फिल्म आने वाली है, इसलिए लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.