बॉलीवुड की चर्चित खान फैमिली, दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने का कोई मौका नहीं गंवाती. हर छोटे बड़े इवेंट को ये परिवार अपने करीबियों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करता नजर आता
है. खान परिवार के करिबियों से याद आया कि अब एक बार फिर खान परिवार में संगीता बिजलानी की वापसी हो गई है. सलमान खान के पिता सलीम खान के जन्मदिन के मौके पर संगीता बिजलानी
पार्टी में शरीक हुईं.
पिछले दिनों खबरें आईं थीं कि संगीता बिजलानी ने सलमान के परिवार के साथ दूरियां बना ली हैं. ऐसा देखने को भी मिला बीते दिनों जितनी भी खान फैमिली की पार्टियां हुईं उनमें संगीता नजर
नहीं आई. लेकिन अब संगीता को शायद मना लिया गया है और वह एक बार फिर इस खान खानदान के सेलिब्रेशन का हिस्सा बन गई हैं. संगीता बिजलानी के सलमान के परिवार से दूरी बनाने का कारण
सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर बताई गईं थीं. इस बारे में Spotboye.com ने सूत्र के हवाले से लिखा था कि- यूलिया और संगीता एक ही जिम में वर्कआउट करती हैं. वहां एक छोटी सी बात पर
यूलिया ने तमाशा कर दिया था, उसके बाद से संगीता ने खान परिवार से दूरी बना ली थी. संगीता अंतिम बार सलमान के साथ 2016 के नवंबर में दिखी थीं. उसके बाद से संगीता खान परिवार के किसी
भी सदस्य से नहीं दिखी थीं.
इस पार्टी में अर्पिता खान बेटे अहिल के साथ पहुंची. अर्पिता ब्लैक ड्रेस में अहिल के साथ पापा सलीम के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं.
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस हेलन पति सलीम के बर्थडे सेलिब्रेशन में इस अंदाज में दिखीं.
अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा भी इस पार्टी में पहुंचे. खबरें हैं कि आयुष जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगे.
आखिरी बार ट्यूबलाइट फिल्म में सलमान के साथ नजर आए सोहेल खान भी पिता सलीम खान की बर्थडे पार्टी के लिए रवाना होते हुए.