फिल्म जूली 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की इस फिल्म के कुछ सीन्स लीक होने से वह बेहद आहत हैं. एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की इस फिल्म के रिलीज से पहले ही तीन प्राइवेट सीन्स के
वीडियोज लीक हो गए हैं. फिल्म के प्राइवेट सीन्स के लीक होने का ये काई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी कई फिल्में हैं जिनके इंटीमेट सीन्स के वीडियो इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं. देखें
कौन सी हैं ये फिल्में:
राधिका आप्टे की फिल्म पार्च्ड के दो वीडियोज लीक हुए थे. इनमें से एक वीडियो राधिका का एक्टर आदिल हुसैन के साथ लिपलॉक सीन का था और दूसरा वीडियो एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी के साथ राधिका के
टॉपलेस सीन का था. लीक हुए इन सीन्स के बारे में जब एक रिपार्टर ने राधिका आप्टे से पूछा कि वह इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए इस तरह के सीन्स करती हैं तो राधिका ने इस सवाला को
बकवास बताते हुए कहा, मुझे मेरे शरीर और जो मैं काम करती हूं उसके लिए कोई शर्म नहीं है.'
रागिनी एमएमएस 2 में रिया सेन और को-स्टार निशांत मलकानी का सेक्स सीन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. इस वेब सीरीज फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही ये वीडियोज लीक हो गए
थे.
ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि रीजनल सिनेमा भी ऑनलाइन पाइरेसी की मार से नहीं बच पाया. कन्नड फिल्म दंडुपालय 2 से लीड एक्ट्रेस संजना गलरानी का न्यूड सीन लीक हो गया था. एक्ट्रेस से
जब इसे फिल्म की पब्लिसिटी के लिए लीक करने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को पहले ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है इसलिए इस तरह की पब्लिसिटी की जरूरत
नहीं. बता दें कि फिल्म के इस वीडियो को सेंसर द्वारा काट दिया गया था और फिल्म के फाइनल कट में लीक वीडियो को शामिल नहीं किया गया था.
स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' भी ऑनलाइन पाइरेसी की शिकार हो गई थी. फिल्म से स्वरा के वो सीन्स लीक हुए जिन्हें सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया था. ये वो सीन था जिसमें
स्वरा अपने कपड़े उतारती हैं और उनकी न्यूड पीठ नजर आती है. ऑनलाइन लीक होने पर फिल्म के डायरेक्टर अविनाश दास ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा था, 'यह बेहद दुखद है. अब मुझे डर है कि
रिलीज के पहले पूरी फिल्म ही ऑनलाइन लीक न हो जाए. अगर 'उड़ता पंजाब' की सेंसर कॉपी लीक हो सकती है, तो मेरी फिल्म के लीक होने का भी बहुत खतरा है. अविनाश ने आगे कहा था, फिल्म
की फुटेज पर कई लोग काम करते हैं. उनमें से ही किसी ने यह काम किया है.