scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा

शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा
  • 1/6
उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से शादी के बंधन में बंधेंगी. उदयपुर में शादी से पहले की रस्में होंगी, इसके बाद मुंबई में शादी रचाएंगे. लेकिन शादी से होने वाली रस्में शुरू हो गई हैं. शादी से पहले घर में ग्रह शांति पूजा रखी गई, इसमें ईशा ने ड‍िजाइनर सब्यासाची के बनाए हुए लहंगे को पहना.
शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा
  • 2/6
सब्यासाची सेलेब्स के पसंदीदा ड‍िजाइनर में से एक हैं. अपने पारंपर‍िक ड‍िजाइन के लिए पहचाने जाने वाले सब्यासाची ने एक बार फिर ईशा के लहंगे को खूबसूरत कारीगरी के साथ बनाया है.
शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा
  • 3/6
सब्‍यासाची ने सोशल मीड‍िया पर ईशा की तस्वीरों को शेयर करते हुए लहंगे की ड‍िटेल साझा की. इस लहंगे में हैंड एंब्रोयडरी और हैंड पेंट का काम किया गया है. लहंगे में खास तीला वर्क किया गया है. दुपट्टे को ट्रेड‍िशनल लुक देने के लिए बंधेज की चूनर में गोटा पट्टी का काम किया गया है.
Advertisement
शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा
  • 4/6
ईशा के इस लुक को खूबसूरत ज्वैलरी के साथ टीम अप किया गया है. हैवी नेकपीस और ईयर‍िंग में अनकट डायमंड के साथ पन्ने का इस्तेमाल है.
शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा
  • 5/6
ईशा-आनंद की शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म बेहद खास होगी. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, ईशा की संगीत सेरेमनी में उनकी खास दोस्त प्र‍ियंका चोपड़ा परफॉर्म करने वाली हैं.
शादी से पहले ग्रह शांत‍ि पूजा, ईशा अंबानी ने पहना ये खास लहंगा
  • 6/6
जानकारी के अनुसार, ईशा की शादी का जश्न दादी कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया जा चुका है. इसकी शुरुआत डांडिया नाइट के आयोजन से हुई.


PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement