scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral

कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral
  • 1/6
चर्चित सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के कारण हिना खान इन दिनों खबरों में हैं. कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान शो से कुछ ही एपिसोड्स के बाद अचानक ही गायब हो गईं. हिना इन दिनों दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरे करने में बिजी हैं. वहीं हाल ही में हिना ने एक फोटोशूट कराया है. उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral
  • 2/6
दरअसल, हिना ने ये फोटोशूट एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए करवाया है. इस रॉयल लुक में हिना बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अलग-अलग तरह का लुक लिया है. हर लुक उनके ऊपर काफी जंच रहा है. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.   

कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral
  • 3/6
इससे पहले भी हिना खान का मॉनोकनी फोटोशूट चर्चा का विषय बना था. तस्वीरों में वे समुद्र किनारे रिलेक्स करती नजर आ रही थीं.

Advertisement
कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral
  • 4/6
बता दें कि हिना खान जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. वो फिल्मों में नजर आएंगी.
कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral
  • 5/6
हिना ने एक डेली न्यूजपेपर से कहा, "ये महिला केंद्र‍ित फिल्म है, जिसे एक खास समय और जगह के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है. ये शहर की चहल-पहल, टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटीशन से दूर होगी. मैं नए मीडियम में जाने को एक चैलेंज के रूप में देख रही हूं." हिना जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
कसौटी से ब्रेक लेकर हिना खान ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक Viral
  • 6/6
इससे पहले छोटे पर्दे पर हिना खान टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और बिग बॉस में नजर आई थीं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना ने एक आदर्श बहू अक्षरा का किरदार निभाया था. हालांकि, बिग बॉस सीजन 11 में उनकी छवि थोड़ी निगेटिव हो गई थी, जिसके बाद अब वह कसौटी जिंदगी के 2 में निगेटिव रोल प्ले करती नजर आ रही हैं.


फोटो-इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement