scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस

किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 1/8
यामी गौतम करीब एक दशक से सिनेमा में सक्रिय हैं. टीवी एड से अपना करियर शुरू करने वाली यामी को फेयर एंड लवली गर्ल से भी जाना जाता है. यामी ने अपनी एक्टिंग टेलीविजन से शुरू की थी. उन्‍होंने टीवी शोज में भी काम किया. कन्नड़ फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली यामी को आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर से लोकप्रियता हासिल हुई. आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 2/8
यामी को रोमांटिक नॉवल पढ़ने का बहुत शौक है. उन्‍हें बिजी शेड्यूल से समय निकालकर नॉवल पढ़ने में बहुत दिक्‍कत होती है. इसके बाद भी वो किसी ना किसी तरह टाइम बचाकर नॉवल पढ़ने के लिए शूटिंग शेड्यूल से समय निकाल ही लेती हैं.
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 3/8
बॉलीवुड और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आने वाली ज्‍यादातर एक्‍ट्रेस थिएटर या मॉ‍डलिंग से जुड़ी होती हैं. पर यामी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था. यामी की फैमिली में भी किसी को एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई नाता नही है. यामी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है.
Advertisement
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 4/8
यामी गौतम पंजाबी हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई चंडीगढ़ में हुई है. पर उन्‍हें साउथ इंडिया से कुछ ज्‍यादा ही प्‍यार है. यामी को साउथ इंडियन फूड बहुत पंसद है. साल 2018 में उनकी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज हुई.
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 5/8
फिल्म में वे एक एडवोकेट के रूप में नजर आईं. इसमें शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी थे. यामी की अगली फिल्म का नाम उरी है. फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में उनके अपोजिट विक्की कौशल हैं.
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 6/8
कुछ महीने पहले यामी गौतम इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में आई थीं. यहां पर उन्होंने अपने जीवन और संघर्ष के बारे में बताया था. इस सेशन में यामी ने आईएएस बनने के सपने से एक स्टार हीरोइन बनने की जर्नी के बारे में बताया.


उन्होंने कहा- मैंने कभी एक्ट्रेस बनने का नहीं सोचा था. मैं स्कूल में नॉर्मल कॉम्पटीशन में भी स्टेज पर जाकर फ्रीज हो जाती थी. लेकिन किस्मत आपको कहां से कहां ले आती है.
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 7/8
यामी ने बताया, मैं गर्व से कहती हूं कि एक छोटे शहर की रहने वाली हूं. लेकिन जब मुंबई आई तो यहां तो कल्चर पूरा बदला हुआ था. शुरुआती दौर की यादों को ताजा करते हुए यामी ने कहा, मैं जब मुंबई आई तो यहां ऑटो से भी सफर किया. मैंने कई बार तो ऑफिस- ऑफिस जाकर पोर्टफोलियो बांटे हैं. फिर लगा जो पहले मिलेगा वो काम करूंगी. लेकिन जरूरी है उसे खुशी से करना.
किताबों, साउथ इंडियन फूड की दीवानी हैं विक्की डोनर की एक्ट्रेस
  • 8/8
बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में देने वाली यामी अपने अब तक की जिंदगी को रोलर कोस्टर की तरह मानती हैं. उन्होंने बताया, जब मेरी पहली फिल्म अच्छी गई और दूसरी फिल्म ने ज्यादा काम नहीं किया. तब सब बदल गया था. फिल्म के नहीं चलने पर लोग आपसे सवाल करते हैं. उस वक्त आप पर प्रेशर फील होता है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी फैमिली ने उस वक्त पूरा साथ दिया. एक एक्टर के लिए सबसे मुश्किल होता है स्टीरियो टाइप होना, एक ही सॉल्यूशन है जो है हार्डवर्क. मेरी दुनिया फिल्में नहीं हैं, बहुत सी चीजें हैं जिन्हें मैं करना चाहती हूं.
Advertisement
Advertisement