एक्टर हिमेश रेशमिया 11 मई को सोनिया कपूर संग शादी के बंधन में बंध गए. यह कपल आने वाले रविवार को हनीमून के लिए रवाना हो सकता है. खबरें हैं कि शादी के बाद सोनिया अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह देंगी और अपने परिवार पर ध्यान देंगी. वहीं हिमेश रेशमिया जल्द ही अपनी अगली 2 फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं. एक्टर-सिंगर हिमेश की यह दूसरी शादी है. उनकी पिछली पत्नी का नाम कोमल था जिन्हें हिमेश ने साल 2017 में तलाक दे दिया था.
हिमेश रेशमिया ने 22 साल पहले कोमल से शादी की थी. तब कोमल की उम्र 21 साल थी.
कोमल, हिमेश के साथ लाइम लाइट में कभी कभार जी नजर आया करती थीं. दोनों को इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम स्वयम है.
22 साल तक इस रिश्ते को चलाने के बाद दोनों ने 2016 में तलाक की अर्जी दी और सामंजस्य की कमी को इसकी वजह बताया.
तब दोनों ने यह कहा था कि दोनों आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दे रहे हैं. साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.
तलाक के बाद हिमेश ने बयान दिया- मैंने और कोमल ने आपसी सहमति अलग होने का फैसला लिया है. हमारे परिवार के सभी सदस्य इस फैसले से सहमत हैं क्योंकि कोमल हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहेगी. और मैं हमेशा उसके परिवार का हिस्सा रहूंगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में सोनिया कपूर के साथ हिमेश की करीबियों को इस तलाक की वजह बताया गया. हालांकि कोमल ने खुद आगे आकर इस तरह की खबरों का खंडन किया और कहा कि सोनिया को हमारे तलाक के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए.