scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में हिमेश रेशमिया? 10 साल से अफेयर

TV एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में हिमेश रेशमिया? 10 साल से अफेयर
  • 1/5
अपने गानों पर फैंस को झूमने और नाचने पर मजबूर करने वाले हिमेश रेशमिया की 22 साल की शादी टूटने की खबरें आईं थीं. पत्नी कोमल से साल 2016 में तलाक लेने की वजह हिमेश का टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर संग एक्स मेरिटल अफेयर बताया गया था. अब चर्चा ये है कि हिमेश सोनिया के साथ लिव इन रिलेशनशि‍प में रह रहें हैं.
TV एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में हिमेश रेशमिया? 10 साल से अफेयर
  • 2/5
चर्चाओं  की मानें तो पिछले 10 साल से सोन‍ि‍या के साथ हिमेश का अफेयर है. हालांकि हिमेश ये कहते आए हैं कि सोनिया उनके फैमिली फ्रेंड्स में से एक हैं, ये रिश्ता इससे ज्यादा कुछ और नहीं है.
TV एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में हिमेश रेशमिया? 10 साल से अफेयर
  • 3/5
हिमेश की पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रही है. अपनी पत्नी कोमल से अलग होने के लिए हिमेश ने 12 सितंबर 2016 को तलाक की अर्जी दी थी.

Advertisement
TV एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में हिमेश रेशमिया? 10 साल से अफेयर
  • 4/5
हिमेश और कोमल ने साल 1995 में शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम स्वयं है.
TV एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में हिमेश रेशमिया? 10 साल से अफेयर
  • 5/5
बताया गया कि हिमेश और सोनिया एक- दूसरे को लगभग पिछले 10 सालों से डेट कर रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement