scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS

ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS
  • 1/6
सिंगर हिमेश रेशमिया ने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी की. उन्होंने एक सादे समारोह में शादी की रस्में पूरी कीं. हिमेश की ये दूसरी शादी है. 21 साल की उम्र में उन्होंने कोमल से शादी की थी, लेकिन पिछले साल दोनों का तलाक हो गया था.
ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS
  • 2/6
सोनिया के साथ हिमेश लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में थे. सोनिया कपूर टीवी एक्ट्रेस हैं. वे कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं.
ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS
  • 3/6
बताया गया कि शादी से दो दिन पहले हिमेश और सोनिया की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी. हिमेश की शादी समारोह में उनके बेहद करीबी ही शामिल हुए.
Advertisement
ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS
  • 4/6
शादी में हिमेश शेरवानी में और सोनिया लहंगे में नजर आईं.
ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS
  • 5/6
सोनिया टीवी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं. वे 'कभी कभी' 'कुसुम', 'कभी हां, कभी न', 'परिवार' और 'कैसा ये प्यार है' जैसे सीरियल में नजर आई हैं. फरेब, ऑफिसर, सत्ता आदि फिल्मों में भी काम किया है.
ये हैं हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी, देखें शादी की PHOTOS
  • 6/6
पिछले साल हिमेश ने कोमल से तलाक के बाद कहा था, 'हमारा तलाक आपसी सहमति से हुआ है और मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, बस कुछ ऐसे मुद्दे थे जिसकी वजह से हम साथ नहीं रह पा रहे थे.'
Advertisement
Advertisement