scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी

कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
  • 1/6
सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद अब हिमेश रेशमिया की शादी की खबरें जोरों पर हैं. मीडिया में आ रहीं खबरों के अनुसार, हिमेश अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी करने जा रहे हैं. इंड‍ियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हिमेश और सोनिया की शादी शुक्रवार की शाम को होगी. सोनिया भी टीवी एक्ट्रेस हैं. वहीं हिमेश के बिजनेस पार्टनर राकेश उपाध्याय ने उनकी शादी की खबर की पुष्ट‍ि की है. उपाध्याय ने बताया, मेरे भाई और बिजनेस पार्टनर हिमेश सोनिया कपूर से शादी कर रहे हैं. ये शादी समारोह उनके निवास पर 11 मई की शाम को होगा.  इसमें हिमेश और सोनिया के बेहद करीबी दोस्त और परिजन ही शामिल होंगे.
कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
  • 2/6
हिमेश रेशमिया ने पहली शादी 21 साल की उम्र में कोमल से की थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के 22 साल बाद दोनों आपसी सहमति से 2017 में अलग हो गए थे. इनके तलाक का कारण सोनिया से हिमेश के अफेयर को ही माना गया.
कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
  • 3/6
सोनिया टीवी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं. वे 'कभी कभी' 'कुसुम', 'कभी हां, कभी न', 'परिवार' और 'कैसा ये प्यार है' जैसे सीरियल में नजर आई हैं. फरेब, ऑफिसर, सत्ता आदि फिल्मों में भी काम किया है.
Advertisement
कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
  • 4/6
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हिमेश और सोनिया की मेहंदी सेरेमनी दो दिन पहले हो चुकी है और आज या यानी शुक्रवार को रिसेप्शन हो सकता है. रिसेप्शन में सिर्फ दोनों के परिवारजन और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
  • 5/6
पिछले साल हिमेश ने कोमल से तलाक के बाद कहा था, 'हमारा तलाक आपसी सहमति से हुआ है और मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, बस कुछ ऐसे मुद्दे थे जिसकी वजह से हम साथ नहीं रह पा रहे थे.'
कौन हैं हिमेश की नई पार्टनर? 21 की उम्र में की थी पहली शादी
  • 6/6
हिमेश और कोमल लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे.
Advertisement
Advertisement