scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक

10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 1/13
सिंगर हिमेश रेशमिया ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है और 44 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 23 जुलाई 1973 को भावनगर में हुआ था. हिमेश ने अपने 'झलक दिखला जा', 'आप की कशिश' और 'हुक्का बार' जैसे गानों पर फैंस को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 2/13
हिमेश ना केवल गाने गाते हैं बल्कि वो एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 3/13
हिमेश 'आप का सुरूर', 'कर्ज', 'रेडियो' और 'तेरा सुरूर' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं.
Advertisement
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 4/13
हिमेश की पर्सनल लाइफ उतार चढ़ावों भरी रही है. हाल ही में वो अपनी पत्नी कोमल से अलग हो गए हैं. उन्होंने 12 सितंबर 2016 को तलाक की अर्जी दी थी.

10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 5/13
हिमेश और कोमल ने साल 1995 में शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम स्वयं है.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 6/13
खबरों के मुताबिक दोनों के तलाक की वजह टीवी एक्‍ट्रेस सोनिया कपूर हैं.

10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 7/13
बताया गया कि हिमेश और सोनिया एक- दूसरे को लगभग पिछले 10 सालों से डेट कर रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.

10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 8/13
हिमेश के तलाक के बाद सोनिया ने कहा था कि हिमेश का परिवार मेरा परिवार है और मैं उनसे प्यार करती हूं.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 9/13
अपने तलाक पर हिमेश ने कहा था कि हमारे तलाक के फैसले से हम दोनों के परिवारों को कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी- कभी जिंदगी में इज्जत सबसे जरूरी हो जाती है और अपने रिश्ते को इज्जत देते हुए हम दोनों ने सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया.
Advertisement
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 10/13
इतना ही नहीं तलाक के बाद हिमेश ने कहा था कि कोमल मेरे परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी और मैं भी हमेशा उनके परिवार का हिस्सा बना रहूंगा.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 11/13
यही बात कोमल ने भी कही. इसके साथ ही कोमल ने कहा था कि हमारा बेटा और हमारा परिवार सोनिया से एक परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 12/13
शादी टूटने को लेकर कोमल ने भी हालांकि वही बात कही थी जो कि हिमेश ने कही. कोमल ने कहा था कि हमारा बेटा और हमारा परिवार सोनिया से एक परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं. हमारी शादी टूटने के लिए मैं किसी व‍जह नहीं मानती.
10 साल से इस एक्ट्रेस से है हिमेश का अफेयर, पत्नी से ले चुके हैं तलाक
  • 13/13

Advertisement
Advertisement