scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत

गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 1/7
देशभर में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन 2 सितंबर से शुरू हो गया है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, तमाम सितारे अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करके उनका पूजन कर रहे हैं.

आइए आपको बताते हैं टीवी इंडस्ट्री के आपके फेवरेट स्टार्स किस तरह गणेश चतुर्थी का जश्न मना रहे हैं.
गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 2/7
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह गणेश चतुर्थी के पर्व के रंग में रंगी नजर आईं. भारती सिंह ने विधि-विधान से गणेश जी की उपासना की.
गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 3/7
टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी भी हर साल की तरह इस बार भी धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाती नजर आईं. अर्जुन ने गणपति सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अर्जुन ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'गणपति बप्पा मोरिया.'
Advertisement
गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 4/7
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा इस बार दिल्ली में गणेश चतुर्थी का पर्व मना रही हैं. रिद्धि ने गणपति की मूर्ति के साथ अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में रिद्धि भगवान गणेश की मूर्ति के आगे हाथ जोड़कर खड़ी नजर आ रही हैं. रिद्धि ने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा, 'दिल्ली में मेरी मांसी के घर ईको-फ्रेंडली गणपति. मैं बहुत-बहुत खुश हूं कि मुझे आपसे मिलने का मौका मिली गन्नू. कुछ सालों में आपसे बहुत लगाव हो गया है. शुक्रिया मुझे ये महसूस कराने के लिए कि आप हमेशा मेरे साथ हैं. मैं हमेशा गणपति की रिद्धि रहूंगी."

गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 5/7
मशहूर टीवी एक्टर शरद केलकर ने भी गणपति की मूर्ति के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. शरद की फोटो में उनकी वाइफ कीर्ति और बेटी केशा भी नजर आ रही हैं.

गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 6/7
न्यूलीवेड टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा और उनकी पत्नी रिप्सी भाटिया ने भी अपने घर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की. शादी के बाद शरद और रिद्धि की ये पहली गणेश चतुर्थी है.
गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत
  • 7/7
राकेश बापट ने हर साल की तरह इस बार भी खुद गणपति की मूर्ति पर नक्काशी की है. राकेश ने गणपति संग सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं.



(PHOTO: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement