दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शनिवार को अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में दिया. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए. पार्टी का जश्न भले ही दो दिन पहले बीत गया हो लेकिन धीरे-धीरे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी में सबसे ज्यादा छाए रहे अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय. दोनों ही बड़े सितारों ने जमकर पार्टी में डांस किया.
दीपिका संग ऐश्वर्या की ट्यूनिंग भले की कभी पर्दे पर देखने को नहीं मिली लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री गजब की है.
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन ने पार्टी में रणवीर-दीपिका के साथ डांस किया. पार्टी में दीपिका के स्पोर्ट्स शूज की तस्वीरें भी वायरल हुईं.
दीपिका और रणवीर ने पार्टी में एंट्री रेड एंड ब्लैक लुक में की थी. इसके बाद दीपिका ने अपने हाई हील्स किनारे करते हुए डीजे फ्लोर पर सफेद रंग के शूज के साथ एंट्री की.
पार्टी में शाहरुख खान और मलाइका संग रणवीर ने छइयां-छइयां गाने पर भी डांस किया.
बता दें दीपिका-रणवीर के शादी का जश्न 15 दिनों से जारी है. 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में वेडिंग समारोह के बाद तीन रिसेप्शन दिए. इनमें एक बेंगलुरू और दो मुंबई में आयोजित हुए.