scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह

इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 1/7
एक्टर इरफान खान ने सोमवार को एक अजीब बीमारी के चपेट में आने की खबर दी. इरफान ने ट्वीट कर बताया कि वह इस वक्त एक अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं. इरफान के बाद अब दीपिका पादुकोण की तबीयत ठीक न होने की खबर है.
इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 2/7
कुछ दिनों पहले ही द‍ीपिका के पीठ में दर्द होने की खबरें आईं थी. दीपिका की गर्दन पर बैंडेज दिखाई देने के बाद खबरें आईं कि पद्मावत की शूटिंग के दौरान वो नेक इंजरी का शि‍कार हो गई हैं. जबकि बाद में ये भी खबरें आईं कि उन्हें लगातार शूटिंग करने की वजह से पीठ के दर्द की शि‍कायत हो गई है.
इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 3/7
spoteboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के पीठ का दर्द बढ़ गया है और इसमें फिलहाल कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके चलते एक्ट्रेस को 3 से 4 महीने तक पूरी तरह से रेस्ट करने की सलाह दी गई है.
Advertisement
इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 4/7
दीपिका और इरफान पीकू फिल्म में साथ नजर आए थे और अब ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. विशाल भारद्वाज की फिल्म के लिए दीपिका और इरफान को साइन किया गया है.
इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 5/7
हालांकि अब विशाल भारद्वाज की दीपिका और इरफान स्टारर फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है.
इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 6/7
आपको बता दें कि 21 फरवरी को विशाल भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा था कि इरफान को जॉन्डिस हो गया है और इस वजह से उनकी शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि, इरफान के ट्वीट में उन्होंने इसे एक अजीब बीमारी बताया.
इरफान के बाद दीपिका को हुई ये परेशानी, 4 माह रेस्ट की सलाह
  • 7/7
अब दीपिका और इरफान के फैन्स को उनकी साथ में आने वाली फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
Advertisement
Advertisement