पूरा देश बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत से सदमे हैं. उनके परिवार,
दोस्तो से लेकर उनके फैंस तक सभी इस खबर को सुनकर हताश हैं. मुंबई में
अनिल कपूर के खबर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. श्रीदेवी का शनिवार
रात दुबई में 55 साल की उम्र में निधन हो गया. दुबई में
एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई श्रीदेवी की मौत की वजह बाथटब में
डूबना बताया जा रहा है.
अनिल कपूर के घर दो दिन से लगातार सेलेब्स का आना जाना लगा हुआ है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपने बॉयफ्रेंड एक्टर रणवीर सिंह के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचीं.
वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकेगा, इसके आसार काफी कम है.
दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे
भारतीय दूतावास को सौंपा जा चुका है. दुबई पुलिस ने अब इस मामले को सरकारी
अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा.
इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी
कागजात सौंप दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात
सामने नहीं आई है लेकिन गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि
होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी
पाया गया है.
स्थानीय खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के मामले में पुलिस ने करीब 4
घंटे तक उनके पति बोनी कपूर से पूछताछ भी की थी. दुबई पुलिस के 4
अधिकारियों ने मौत के मामले में बोनी से कैमरों के बीच पूछताछ की है. बोनी
के अलावा राशिद अस्पताल में श्रीदेवी को लाने वाले 3 अन्य लोगों से भी
पूछताछ की गई है. आज फिर से बोनी कपूर का बयान लिया जा सकता है.
PHOTOS: Yogen Shah