हाल ही में दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान उनके नेक पर कुछ बैंडेज नजर आए. खबरें आईं कि एक्ट्रेस को वर्कआउट के दौरान चोट लगी थी इसलिए बैंडेज लगाए गए. लेकिन मीडिया में एक्ट्रेस की नेक इंजरी को लेकर एक और चर्चा सामने आ रही है. उन चर्चाओं की मानें तो दीपिका नेक पर बने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के टैटू को सर्जरी से हटवा रही हैं. इसी सिलसिले में उनकी गर्दन पर बैंडेज नजर आ रहे हैं.
दीपिका और रणबीर कपूर काफी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भर हैं. दीपिका आजकल रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. रणवीर और रणबीर में भी अच्छे रिलेशन हैं.
इससे पहले भी दीपिका के RK टैटू को हटवाने की खबरें कई बार सामने आई हैं. लेकिन वो महज अफवाह भर थे. इस बार चर्चाओं में कितनी सच्चाई हैं यह तो बाद में पता चल ही जाएगा.
उधर, नेक इंजरी के अलावा दीपिका को बैक पेन होने की जानकारी भी मिली है. जिसका खुलासा विशाल भारद्वाज ने किया है. इरफान खान और दीपिका को लेकर एक फिल्म करने जा रहे विशाल ने जानकारी दी है कि दोनों एक्टर्स की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण शूटिंग टाल दी गई है.
बकौल विशाल भारद्वाज, इरफान को पीलिया और पद्मावत के दौरान दीपिका को बैक में हुई प्रॉब्लम की वजह से परेशानी हो रही है. फिल्म के लिए दोनों का लुक टेस्ट शानदार रहा. शूटिंग के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं. मैं उस्तरा और अफशान को अपना प्यार और दुआएं भेज रहा हूं.
हालांकि दीपिका की नेक इंजरी ज्यादा बड़ी नहीं है लेकिन बैंडेज देखकर ये लगता है कि चोट पैनफुल जरूर होगी.
एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन कमाई की है जिसकी सेलिब्रेशन पार्टी भी जल्द होने वाली है.