टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. देसी अंदाज में होने जा रही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. दोनों ही एक्टर्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर हल्दी की रस्म की फोटोज शेयर की हैं. कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' से फेमस हुआ ये कपल रियल लाइफ में मेड फॉर इच अदर लगता है.
हल्दी की रस्म की इस तस्वीर में दोनों ही क्यूट हुए नजर आ रहे हैं.
सिमर के रोल से लोगों के दिल में घर बनाने वाली दीपिका और शोएब की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
बता दें. दीपिका कक्कड़ साल 2011 में टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट
पर शोएब से मिली थी जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.
हालांकि इसके बाद साल 2013 में दीपिका की शादी रौनक मेहता से हो गई थी. यह
लव मैरिज थी लेकिन शादी ठीक नहीं चली और साल 2015 में इनका तलाक हो गया.
इसके बाद शोएब और दीपिका एक दूसरे के करीब आए.
साल 2017 में टीवी शो 'नच बलिए' के सेट पर शोएब ने दीपिका को शादी के लिए
प्रपोजल दे दिया.
कुछ लोग दीपिका की शादी टूटने की वजह शोएब को ही बताते
हैं. लेकिन कई मौकों पर दीपिका ने यह साफ कर दिया है कि शोएब की वजह से कभी
उनके रिश्ते में दरार नहीं आई. रिश्ता टूटने के बाद हुए दर्द से जरूर उसने
मुझे उबारा है.
खबरों की मानें तो ये शादी दोनों के परिवार वालों और कुछ चुनिंदा फ्रैंड्स की मौजूदगी में होगी.
दीपिका के ड्रीम के मुताबिक वे अपने होमटाउन भोपाल में शादी करना चाहती हैं
इसीलिए कुछ रस्में यहां होंगी, वहीं बाकी की रस्में शोएब के होमटाउन लखनऊ
में होंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों ही रीति-रिवाजों के साथ होगी. दोनों का रिसेप्शन 26 फरवरी को होगा.