ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पिछले दिनों अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी की थी. हाल ही में दीपिका और शोएब ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी.
दीपिका और शोएब ने 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की स्टाइल में प्री वेडिंग फोटोशूट भी कराया है.
इस पार्टी में दोनों टीवी कलाकारों के करीबी दोस्त शामिल हुए. इस रिसेप्शन में दोनों का शाही अंदाज देखने को मिला.
इस दौरान दीपिका गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आईं तो वहीं शोएब भी मेहरून
कलर की शेरवानी में दिखे. दोनों ने पार्टी के दौरान जमकर मस्ती
की.
ये चर्चा खबरों में रही कि दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदला था. वेडिंग कार्ड पर उनका नाम फैजा लिखा गया था.
बता दें कि छोटे पर्दे पर एंट्री करने से पहले ही दीपिका ने शादी कर ली थी, लेकिन यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और 2015 जनवरी में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद अब शोएब से दूसरी शादी की.