धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. देओल परिवार की फिल्म
'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज होने जा रही है. देओल फैमिली ने अब इसकी प्रमोशन भी शुरू कर दी है.
टीवी शो दिल है हिंदुस्तानी सीजन 2 के सेट पर सनी देओल, बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र संग फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे.
शो के मंच पर देओल तिगड़ी ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया. अक्सर डांस से तौबा करने वाले सनी देओल शो पर थिरकते नजर आए.
तीनों एक्टर्स तिरंगा लिए स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शरीक हुए.
यमला पगला दीवाना... 31 अगस्त को रिलीज हो रही है.
फिल्म में धर्मेंद्र वकील के रोल में नजर आएंगे. और उनके अजीज दोस्त कहे जाने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा जज की भूमिका में दिखेंगे.
बाप-बेटों की कॉमेडी से सजी इस फिल्म को नवनीत सिंह ने डायरेक्ट किया है.
PHOTO: Yogen shah