बॉबी देओल ने फिल्म रेस-3 से बॉलीवुड में कमबैक किया है. ये वापसी उनके लिए धमाकेदार साबित हुई है. रेस-3 की सफलता के बाद बॉबी को कई फिल्मों के ऑफर आए हैं. कमबैक के साथ एक्टर का जबरदस्त मेकओवर भी देखने को मिला. रेस-3 के लिए उन्होंने एब्स और मसकुलर बॉडी बनाई. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी का ध्यान खींचा. एक्टर 49 की उम्र में भी काफी यंग नजर आते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा करते हुए कहा अगर मैंने 20 की उम्र में ट्रेनिंग ली होती तो बॉलीवुड में मेरी बॉडी सबसे अच्छी होती.
मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिजीक और फिटनेस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ''मेरी बॉडी बहुत जल्दी वर्कआउट को अडैप्ट कर लेती है. तभी तो रेस-3 के लिए अपनी फिजीक बनाने में मुझे सिर्फ 4 महीने लगे. ''
बकौल बॉबी, ''वर्कआउट के बाद जब पॉजिटिव रिजल्ट मिलते हैं तो आप मोटिवेट होते हैं. लोगों का आपको देखने का तरीका बदल जाता है. हर कोई आपको नोटिस करता है. आज मेरी बॉडी ट्रेनिंग से जिस तरह रिएक्ट करती है, मुझे आश्चर्य होता है अगर मैंने 20 साल की उम्र में ट्रेनिंग ली होती तो शायद बॉलीवुड में मेरी फिजीक सबसे बेस्ट होती. ''
बॉबी देओल को सलमान खान के पर्सनल ट्रेनर ने ट्रेन किया था. एक्टर को अब जिम से काफी लगाव हो गया है. वे कहते हैं, ''कई बार मैं अपने ट्रेनर को सुबह 5 बजे बुला लेता हूं. रेस-3 के बाद चीजें बदल गई हैं. ''
रेस-3 के एक सीन में सलमान खान और बॉबी देओल साथ में शर्टलेस नजर आए. ये सीन काफी चर्चा में रहा था.
बता दें, बॉबी देओल अपने कमबैक का पूरा क्रेडिट सलमान खान को देते हैं.
बॉबी देओल हाउसफुल-4 और यमला पगला दीवाना-फिर से में नजर आएंगे. उनके सलमान खान की फिल्म भारत में भी काम करने की खबर है.