बिग बॉस का 13वां हफ्ता चल रहा है. इस हफ्ते नॉमीनेट हुए कंटेस्टेंट्स के आगे का सफर का भविष्य का फैसला करेगा. बिग बॉस ने तय किया है कि चार नॉमीनेट्ड कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाकर अपने लिए जनता से वोट अपील करेंगे.
खबरों के मुताबिक यह टास्क 4 जनवरी 2018 को शाम 4 बजे से मुंबई के ऑर्बिट
मॉल में शुरू हो जाएगा. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदु दारा सिंह ने
इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
ऐसा ही टास्क बिग बॉस के घर में पिछली बार हुआ था. जब मनवीर गुर्जर की फैन ने उन्हें मॉल में किस कर लिया था.
पुनीश और आकाश ने खुद को रैंक गेम में बचाकर नॉमीनेशन से सेफ कर लिया. लेकिन अब बाकी के बचे चार कंटेस्टेट्स लव, हिना, विकास और शिल्पा को इस हफ्ते घर से बाहर जाकर दर्शकों से वोट मांगने होंगे.
इसके लिए चारों कंटेस्टेट्स को एक मॉल में भेजा जाएगा और एक बैलेट बॉक्स भी दिया जाएगा. जिसमें लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देकर जिताने कोशिश करेंगे. इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान उस कंटेस्टेट्स को घर से बेघर करेंगे जिसे सबसे कम वोट मिले होंगे.
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को अपनी प्राइज मनी बचाने के लिए घर में म्यूजियम टास्क भी दिया है. इस टास्क की कई तस्वीरें सामने आईं हैं.
टास्क में पुनीश और लव को चोर बनाया गया है, इस वजह से वो म्यूजियम को खराब करने में जुट जाते हैं. वहीं विकास उन्हें सामान खराब नहीं करने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं.
घर में बने म्यूजियम को पिंक, ब्लैक, सिल्वर कलर से सजाया गया है.
हिना और आकाश घर में पहरेदारी करते नजर आ रहें हैं.
इन दिनों घर में सेलेब और कॉमनर के बीच जंग छिड़ी हुई है.