scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास

बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास
  • 1/6
बिग बॉस खत्म होने में अब सिर्फ 2 हफ्तों का वक्त बचा है. शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बाकी हैं. रियलिटी शो के आखिरी पड़ाव में कंटेस्टेंट के बीच अच्छी खासी बॉन्डिंग हो गई है. शो के एक अनसीन वीडियो में घरवाले अपने-अपने सीक्रेट्स शेयर करते नजर आए. जहां पर विकास गुप्ता ने पुनीश और आकाश के साथ अपना एक मजेदार सीक्रेट शेयर किया. उन्होंने ने बताया कि कैसे वह एक बार अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंच गए थे.

बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास
  • 2/6
शो के मास्टरमाइंड विकास ने कहा कि एक बार वह परिवार के साथ शादी में गए थे. वे बिल्कुल नहीं जानते थे कि शादी किसकी है. वेन्यू में उन्हें बोर्डिंग स्कूल के दो बैचमेट मिले. विकास ने दोस्तों से पूछा कि यह शादी है किसकी?
बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास
  • 3/6
दोस्तों ने बताया कि ये शादी उनकी बहन की है. तब जाकर विकास को अंदाजा हुआ कि जिस लड़की की शादी थी वह उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी थी.
Advertisement
बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास
  • 4/6
यह बात जानने के बाद विकास को काफी अजीब सा महसूस हुआ. वह काफी शर्मिंदा हो गए. तभी दुल्हन बनीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने भी उन्हें देखकर रिएक्शन दिया.
बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास
  • 5/6

घरवालों से बात करते हुए विकास गुप्ता ने इस रिएक्शन की तुलना फिल्म 'देव डी' में माही गिल के वाइल्ड डांस से की.
बिग बॉस में खुला राज, अनजाने में एक्स की शादी में पहुंचे थे विकास
  • 6/6
आपको बताते चलें कि घर में बीबी माउंटेन टास्क चल रहा है. इसमें जीतने वाले को टिकट टू फिनाले मिलेगा. टास्क में पुनीश और लव त्यागी टिकट टू फिनाले के आखिरी राउंड में पहुंच गए हैं. अब इन दोनों के बीच जंग होगी फिनाले में पहुंचने की. 

Advertisement
Advertisement