scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह

इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह
  • 1/6
देश भर में भले ही एसएस राजामौली की ख्याति बाहुबली के निर्देशन के बाद बनी हो, लेकिन वे पहले से ही दक्ष‍िण के जाने-माने फिल्मकार थे. राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था. राजामौली को जूनियर एटीआर सहित उनके सभी करीबी जकन्ना कहकर बुलाते हैं. राजामौली ने मूल रूप से तेलुगू सिनेमा का निर्माण किया है. वे बाहुबलीसे पहले मगधीरा, ईगा जैसी फिल्में बना चुके हैं. जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें...
इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह
  • 2/6
फिल्मों में आने से पहले राजामौली का वास्ता इंजीनियरिंग से रहा है. उन्होंने सीआरआर कॉलेज से बीई किया है. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने टीवी सीरियल डायरेक्ट किए. साथ ही लिखे भी हैं.
इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह
  • 3/6
राजामौली ने अपने 14 साल के फिल्म कॅरियर में 10 फिल्में बनाई हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. वे शंकर के बाद दूसरे ऐसे डायरेक्टर हैं, जिसकी कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है.
Advertisement
इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह
  • 4/6
अपने द्वारा निर्देशित की गई फिल्मों में राजामौली 'मर्यादा रमन्ना' को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. ये फिल्म हॉलीवुड की Ours Hospitality से प्रेरित थी. हिन्दी में इसकी रीमेक 'सन ऑफ सरदार' नाम से बना. इसके मलयालम, तमिल और बंगाली रीमेक भी बन चुके हैं. 
इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह
  • 5/6
संजय लीला भंसाली चाहते थे कि उनके बैनर की फिल्म राउडी राठौर को एसएस राजामौली डायरेक्ट करें, लेकिन वे तेलुगु सिनेमा के प्रति कमिटेड थे, इसलिए ये फिल्म प्रभु देवा के पास चली गई. ये राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रामरकुडु की हिन्दी रीमेक थी.
इस डायरेक्टर की हर फिल्म होती है ब्लॉकबस्टर हिट, जानें क्या है वजह
  • 6/6
राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग, मगधीरा और ईगा तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल हैं. इन तीनों फिल्मों को इंटरनेशनली पहचान मिली है. राजामौली ने पहली फिल्म 2001 में 'स्टूडेंट नंबर 1' बनाई थी.
Advertisement
Advertisement