scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!

Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 1/10
साल की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का ट्रेलर देखने के बाद अब इस फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना बेहद मुश्किल है. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और खासकर के रणवीर सिंह को अपने अपने किरदारों में देखना मजेदार है. फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं कि इस ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 2/10
इस फिल्म के ट्रेलर में सबसे ज्यादा चर्चा में कोई है तो वो हैं रणवीर सिंह. अलाउद्दीन खि‍लजी के किरदार में नजर आ रहे रणवीर का ये अंदाज पद्मावती के किरदार में दीपिका और महाराजा रावल रत्न सिंह के रोल में शाहिद पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. जितना क्रेज पद्मावती के किरदार में दीपिका को देखने का था अब उससे ज्यादा क्रेज रणवीर सिंह को इस फिल्म में देखने के लिए होगा. ट्रेलर में रणवीर का ऐसा अंदाज, लुक और  अपीयरेंस पहले कभी किसी फिल्म में देखने को नहीं मिली है. जिस दीवानगी और हैवानियत के साथ उनके किरदार को पेश किया गया है वो किरदार  जहन से जल्द बाहर नहीं निकल सकता.
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 3/10
फिल्म के ट्रेलर को जो रिएक्शन मिल रहें हैं उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. क्योंकि पिछले साल दीपिका और रणवीर स्टारर फिल्म बाजीराव मस्तानी भी दिसंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ब्लॉबस्टर रही थी. यहां तक रणवीर और दीपिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने शाहरुख के बड़े बजट की फिल्म दिलवाले को पछाड़ दिया था. अब एक बार फिर रणवीर और दीपिका पीरियड़ फिल्म के साथ लौटे हैं जि‍सका इंतजार सिनेप्रेमी लंबे समय से कर रहे थे.
Advertisement
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 4/10
दीपिका पादुकोण को रानी पद्मावती किरदार में देखना मजेदार तो है ही लेकिन रणवीर यंहा बाजी मारते नजर आ रहे हैं. बैड मैन लुक में अलाउद्दीन खि‍लजी के रोल में रणवीर का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है. ट्रेलर में एक शब्द भी नहीं बोलने वाले रणवीर का लुक ही बहुत कुछ बोल गया है.
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 5/10
ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखाई गई है.  रानी पद्मावती के लुक में दीपिका का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है.
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 6/10
शाहिद कपूर भी एक सभ्य और शालीन राजा के लुक में अपने किरदार राजा रावल रत्न सिंह के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं. अब बात करते हैं रणवीर की.
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 7/10
...और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो राजपूत...राजपूताना के शोर्य की गाथा के साथ शुरू होता ट्रेलर का पहला डायलॉग राजा रत्न सिंह‍ के किरदार में शाहिद बोलते नजर आ रहे हैं.
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 8/10
सोशल मीडिया पर फिल्म पद्मावती के ट्रेलर रिलीज को लेकर मेकर्स ने जानकारी शयेर की थी. ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक पद्मावती का ट्रेलर 9 अक्टूबर दोपहर 13:03 बजे रिलीज होने की जानकारी थी. ट्रेलर रिलीज का ये समय रखे जाने के पीछे भी एक खास वजह है. वजह है 1303 ईसवी की तारीख राजा रावल रत्न सिंह और अलाउद्दीन खि‍लीज के बीच हुई लड़ाई की गवाह है. कहानी की इस खास घटना को जिस क्रिएटिव अंदाज से ट्रेलर जारी करने के समय के साथ जोड़ा गया वैसे ही जारी हुए ट्रेलर में स्टार्स की केमिस्ट्री भी रोचक नजर आ रही है.

Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 9/10
ट्रेलर में सिर्फ दो ही डायलॉग्स है पहला शाहिद का और दूसरा दीपिका पादुकोण का. दीपिका राजपुताना महारानी के अंदाज में कहती नजर आ रही हैं 'राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूतानी तलवार में.' दोनों किरदारों के तेवर को अंदाजा इन डायलॉग्स से ही लगाया जा सकता है. शाहिद और दीपिका की पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है.
Advertisement
Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!
  • 10/10
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने स्टनिंग बताया है.

Advertisement
Advertisement