आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रोमोशन्स में व्यस्त हैं. करीना कपूर के शो डांस इंडिया डांस 7 और कपिल शर्मा के शो में जाने के बाद अब आयुष्मान और नुसरत, टीवी के सबसे पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य पर जा पहुंचे हैं.
हाल ही में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा, सीरियल कुमकुम भाग्य में फिल्म ड्रीम गर्ल का प्रमोशन करने पहुंचे. यहां दोनों संग बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र भी थे. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर शो से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में आप उन्हें भक्ति भाव से प्रार्थना करते और जितेंद्र संग जमकर डांस करते देख सकते हैं. इन तस्वीरों में आयुष्मान संग, नुसरत और कुमकुम भाग्य के अभि यानी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी हैं. देख कर लग रहा है कि शो पर गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है.
बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल एक रोमांटिक कॉमिडी है, जिसमें आयुष्मान एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं, जो लड़की की आवाज में लोगों से बात करता है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर, मंजोत सिंह और विजय राज अहम रोल में हैं.
बात करें सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की तो ये एकता कपूर का टॉप शो है. शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा स्टारर इस शो को दर्शक खूब पसंद करते हैं और ये टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. एकता ने ही आयुष्मान स्टारर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को प्रोड्यूस किया है.
आयुष्मान, सीरियल कुमकुम भाग्य की कास्ट से मिलकर काफी खुश थे.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम