हाल ही में हितेन तेजवानी पत्नी गौरी प्रधान के साथ वंडरलैंड रोमांटिक होलीडे पर गए थे. वहां से वापस आने के बाद अब उनका सारा ध्यान काम की तरफ है. बिग बॉस के बाद उनके हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है. वह एक डिजिटल फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसमें वह पद्मावत में शाहिद कपूर की पहली पत्नी नागमती का रोल करने वाली अनुप्रिया गोयनका के साथ दिखेंगे.
खुद हितेन ने अपने नए प्रोजेक्ट पर बोलते हुए कहा, मेरी एक डिजिटल फिल्म आने वाली है. जिसकी शूटिंग हो चुकी है. फिलहाल इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है. 15 दिन के अंदर यह फिल्म पूरी तरह से तैयार हो जाएगी.
हितेन ने बताया कि यह काफी अच्छा और मजेदार प्रोजेक्ट है. यह डिजिटल थ्रिलर फिल्म होगी. इसमें हितेन तेजवानी के अलावा अनुप्रिया गोयनका, अश्विन मुशरान, शेहबान अजीम मुख्य भूमिका में हैं.
बिग बॉस- 11 में हितेन का सफर काफी छोटा रहा. लेकिन सलमान ने उनकी सूझबूझ की काफी सराहना की थी. हितेन के एविक्शन से सभी सपरप्राइज हुए थे.
बिग बॉस में अर्शी की हितेन के साथ फ्लर्टिंग काफी एंटरटेनिंग रही थी. दोनों की मजाकिया केमिस्ट्री गौरी को भी पंसद आई. बिग बॉस से निकलने के बाद अर्शी हितेन-गौरी के घर भी गई थीं.
बता दें, बिग बॉस में फ्रीज टास्क के दौरान गौरी उनसे मिलने आई थीं. इस दौरान हितेन काफी भावुक हो गए थे. बाद में गौरी बच्चों के साथ बिग बॉस में हितने से मिलने गई थीं.