बिग बॉस के कई सीजन आएंगे लेकिन चुनिंदा कंटेस्टेंट हमेशा याद रहेंगे. ऐसे ही कंटेस्टेंट में सबसे पहला नाम है अर्शी खान.
अर्शी पूरे सीजन में हितेन के साथ अपनी नोक झोंक चलते चर्चा में रहीं. घर के सबसे सीधे सदस्यों में गिने जाने वाले हितेन को अर्शी ने छेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
एक बार फिर इन दोनों के रोमांस का तड़का बिग बॉस के फिनाले में लगने जा रहा है. अर्शी और हितेन की जोड़ी रेड एंड ब्लैक ड्रेस में बॉलीवुड के हिट नंबर, लैला तेरी ले... पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इसका वीडियो कर्ल्स के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आवम की चहेती अर्शी हितेन पर डोरे डालती दिखाई दे रहीं हैं.
अर्शी खान भी फिनाले में परफॉर्म करने वाली हैं. उनके मैनेजर ने बताया कि अर्शी 6.25 लाख रुपये की ड्रेस पहनने वाली हैं.
बता दें जब अर्शी घर में दोबारा आईं थीं, उस दौरान भी उन्होंने सबसे ज्यादा हितेन का मिस किया था.
पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडीओस द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि वह चाहती हैं कि बिग बॉस घर में उनके साथ हितेन की भी एंट्री हो.