scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!

माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का जन्म 14 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में हुआ था. समीरा ने हिंदी फिल्‍मों के साथ कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ और बंगाली फिल्‍मों में भी काम किया है. कई सालों से वह फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. इंडस्ट्री में वह अलग पहचान बनान में कामयाब नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 2/7
समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन समीरा वरडे से शादी की. शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों को बाय-बाय कह दिया. उनका एक बेटा भी है.
माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 3/7
मशहूर बिजनेसमैन विजय माल्या के साथ उनका एक खास रिश्ता है. यह रिश्ता बेटी का है. माल्या के साथ उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. तब कई लोगों ने हीरोइन के बिजनेस टायकून के साथ रिश्ते पर सवाल उठाए थे. वैसे कम लोग जानते हैं कि उन्होंने समीरा का कन्यादान किया था. समीरा उनकी रिश्तेदार हैं. वह विजय माल्या को अंकल कहकर पुकारती हैं.

Advertisement
माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 4/7
खबरों की मानें तो समीरा की शादी के दौरान लड़की की ओर से कोई मौजूद नहीं था. उनके रिश्तेदारों में सिर्फ विजय माल्या मौजूद थे. माल्या ने कन्यादान की रस्म निभाई. समीरा रेड्डी को माल्या के पारिवारिक फंक्शन में देखा जाता है.
माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 5/7
समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरूआत गजल गायक पंकज उदास के म्‍यूजिक वीडियो 'और आहिस्‍ता' से की थी. उन्होंने तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था.

माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 6/7
समीरा रेड्डी ने 2002 में सोहेल खान की फिल्‍म 'मैंने दिल तुझको दे दिया' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हालांकि उन्‍हें पहचान 2004 में आई फिल्‍म 'मुसाफिर' से मिली थी. उन्होंने नो एंट्री, टैक्सी नंबर 9211 जैसी फिल्मों में काम किया है.
माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!
  • 7/7
समीरा रेड्डी क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही है. यह बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा मुहैया कराती है. वह चाहे फिल्म इंडस्ट्री की स्टार ना बन पाई हो, लेकिन असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं.
Advertisement
Advertisement