अमेरिकन एक्ट्रेस फ्रांसेस मैकडोरमंड ने फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. 60 साल की उम्र में वह 2 बार फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रांसेस मैकडोरमंड ने अपने पेरेंट्स का चेहरा नहीं देखा है.
दरअसल, एक्ट्रेस को डेढ़ साल की उम्र में कनाडा के एक कपल ने गोद लिया था. उन्होंने आज तक अपने सगे माता-पिता को नहीं देखा है, ना ही एक्ट्रेस को उनके बारे में कुछ पता है.
एक्ट्रेस को कनाडा के कपल नोरीन और वेरनॉन मेकडॉन्लड ने गोद लिया था. वेरनॉन एक पादरी थे. धार्मिक वजहों से वह अमेरिका के कई शहरों में रहे.
एक बार फ्रांसेस मैकडोरमंड ने अपनी बॉयोलॉजिकल मदर को सफेद कचड़ा तक कह दिया था.
ऑस्कर समारोह में एक्ट्रेस द्वारा दी गई स्पीच को काफी सराहा जा रहा है. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा, मुझे बहुत सम्मानजक महसूस होगा, अगर हर कैटिगरी में नॉमिनेट हुईं फीमेल मेरे साथ खड़ी होंगी. क्योंकि हम सभी के पास बहुत कुछ बताने को है और प्रोजक्ट्स हैं. मेरे पास सभी के लिए 2 शब्द हैं. लेडीज एंड जैंटलमेन: inclusion rider.
उन्हें फिल्म डायरेक्टर जोएल कोईन से प्यार हुआ. दोनों ने 1984 में शादी की. उन्होंने एक बच्चे को पराग्वे से गोद लिया. एक्ट्रेस की शादी को हॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल शादी में शुमार किया जाता है.