scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस

Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 1/7
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान ने सोमवार शाम को दुनिया से अलविदा कह दिया. उन्होंने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा मूवी में डायलॉग लिखे. कादर खान एक वर्सेटाइल एक्टर थे. वे एक्टर होने के अलावा डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, कॉमेडियन भी थे.

Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 2/7
सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर के बाद से शोक की लहर दौड़ गई है. कादर खान के फैंस उन्हें स्पेशल तरीके से याद कर रहे हैं.
Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 3/7
फैंस ने उनकी फिल्मों के कई सीन सोशल मीडिया पर शेयर किए है. इन तस्वीरों को साझा कर फैंस भावुक हो रहे हैं.

Advertisement
Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 4/7
कुछ यूजर ने कादर खान के द्वारा लिखे गए संवादों को भी शेयर किया है.


Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 5/7
बता दें कि कादर खान का जन्म 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ. उन्होंने फिल्म दाग से बॉलीवुड में  डेब्यू किया, जो कि 1973 में रिलीज हुई थी. मूवी में कादर खान के अपोजिट राजेश खन्ना थे. 

Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 6/7
कादर खान ने इस्माइल यूसुफ कॉलेज से इंजीनियरिंग की और एमएच सैबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर बने.
Kader Khan Death: तस्वीरों को शेयर कर याद कर रहे हैं फैंस
  • 7/7
कादर खान उर्दू शायरी पढ़ने लिखने के शौकीन थे. वे तीन भाई हैं. 

(फोटो- सोशल मीडिया)
Advertisement
Advertisement