scorecardresearch
 
Advertisement

Ratri Ke Yatri Season 2: शेफाली-शरद की बनी जोड़ी, जानें क्या है इसमें खास?

Ratri Ke Yatri Season 2: शेफाली-शरद की बनी जोड़ी, जानें क्या है इसमें खास?

वेब सीरीज 'रात्रि के यात्री' (Ratri Ke yatri) का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है. बता दें कि यह शो पांच अलग-अलग कहानियों से गुजरता है. प्रत्येक कहानी एक नायक का अनुसरण करती है, जो एक अधूरा जीवन जी रहा है और कुछ चाहता है. वेब सीरीज 'रत्रि के यात्री' रेड लाइट एरिया में सेट की गई पांच नाटकीय और संवेदनशील कहानियों का संकलन हैं. शो में शेफाली जरीवाला और शरद मल्होत्रा अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से दर्शकों को मदहोश कर देंगे. दोनों कलाकारों से आजतक संवाददाता ने बात की है. कहानी के बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement