scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan पर जब Shahrukh Khan की मैनेजर Pooja Dadlani ने लिखी थी भावुक पोस्ट

Aryan Khan पर जब Shahrukh Khan की मैनेजर Pooja Dadlani ने लिखी थी भावुक पोस्ट

Shahrukh Khan और Gauri Khan मुश्किल समय में फंसे हैं. उनके बेटे Aryan Khan को NCB ने 3 अक्टूबर की रात Cruise Ship पर चल रही रेव पार्टी से Arrest किया था. Aryan Khan आर्थर रोड जेल में हैं, इसी बीच Shahrukh Khan की मैनेजर Pooja Dadlani की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है. Pooja ने साल 2019 में Aryan को Birthday विश करते हुए पोस्ट लिखी थी. Post में उनका कहना था कि Aryan के पास पिता Shahrukh जैसी समझ है. आर्यन खान जबसे मुश्किलों में फंसे हैं, तभी से पूजा ददलानी, खान परिवार संग मजबूती के साथ खड़ी हैं. 13 नवंबर 2019 में पूजा ने एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि इनके पास अपने पिता जैसी समझ है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement