scorecardresearch
 
Advertisement

Yash से Sanjay Dutt तक, KGF 2 के लिए कितनी Fees Charge कर रहे हैं ये Stars?

Yash से Sanjay Dutt तक, KGF 2 के लिए कितनी Fees Charge कर रहे हैं ये Stars?

KGF Chapter 1 को मिले बेहतरीन रिसपांस के बाद कन्नड़ फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है. KGF की तरह KGF 2 भी एक्शन से भरपूर होगी. KGF 2 की खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. सुपरस्टार यश फिल्म KGF 2 में लीड रोल में होंगे, जिसमें वो रॉकी भाई की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. श्रीनिधि शेट्टी फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी. लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी फीस चार्ज की है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement