एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. विवादित ट्वीट करना केआरके पर भारी पड़ गया है. केआरके को मंगलवार सुबह मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आ गया है. कमाल आर खान को बोरिवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है. केआरके की मुश्किलें साफ तौर पर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें अब 14 दिनों तक जेल में ही रहना होगा.