Indian 2 First Look: साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) अपने फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. कमल हासन जल्द ही फैंस के बीच धमाल मचाते नजर आयेंगे. असल में कमल हासन लगातार उनकी फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फर्स्ट लुक में ही कमल हासन फैंस पर अपना जादू चलाते दिख रहे हैं.
'इंडियन 2' का पोस्टर आउट
काफी दिनों से बातें हो रही थीं कि शंकर के निर्देशन में बन रही 'इंडियन 2' में कमल हासन लीड रोल निभाने वाले हैं. ये जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई था. इंतजार खत्म हुआ फिल्म से कमल हासन का लुक सामने आ गया है. 'इंडियन 2' के पोस्टर में कमल हासन ऑल व्हाइट लुक में दिख रहे हैं.
Filming for #Indian2 from September. Wishing team @shankarshanmugh , #Subaskaran , @LycaProductions and everyone else involved a successful journey.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 23, 2022
Welcome onboard thambi @Udhaystalin @RedGiantMovies_ https://t.co/iCbBZFX8X4 pic.twitter.com/uKInYMy15W
तस्वीर में वो व्हाइट शर्ट पहनकर गमछा लहराते हुए नजर आ रहे हैं. कमल हासन के व्हाइट लुक के साथ फोटो का बैकग्राउंट रेड रखा गया है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है कि 'ही इज बैक'. फिल्म का पहला पोस्टर देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये कमल हासन ही हैं. पोस्टर में वो एकदम जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं. शायद यही उनकी हर फिल्म की खासियत होती है.
सितंबर से शुरू होगी शूटिंग
फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कमल हासन ने पोस्ट में बताया कि 'इंडियन 2 की फिल्मिंग सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने टीम और इस जर्नी में उनके साथ शामिल होने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. जिसमें 'थम्बी उदय स्टालिन' का नाम भी शामिल है. 'इंडियन 2' के पोस्टर को दो भाषाओं में हिंदी और तमिल में शेयर किया गया है.
'इंडियन 2' 1994 में आई सुपर हिट फिल्म 'इंडियन' का दूसरा पार्ट है. 'इंडियन 2' में कमल हासन के अलावा काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं.